चांदरास में एक बार फिर पेंथर ने किया बछड़े का शिकार।
चांदरास पेंथर का आतंक रुकनें का नाम नहीं ले रहा।आज रात को एक बछड़े को बनाया शिकार। महावीर सिंह राठौड़ के खेत पर बना बाड़े में बंधा एक वर्षीय बछड़े का पीछे का हिस्से खा गया। जिससे बछड़ा मर गया।आज सुबह खेत पर बनें बाड़े पहुंचे तो देखा की पेंथर ने बछड़े को मार दिया।मोके पर पेंथर के पैरों के निशान देखने को मिला। ग्राम के आसपास क्षेत्र में बार बार पशुओं का शिकार होने से ग्रामीणों में भंय का माहोल हैं।
Next Story