शिप्रा से पद कावड़ लेकर पहुंचे पाराशर बंधुओ ने किया शिवजी का जलाभिषेक
X
भीलवाड़ा( हलचल )शहर के दो को युवा उज्जैन की शिप्रा नदी पवित्र जल लेकर आज भीलवाड़ा पहुंचे हैं उन्होंने शिप्रा के पवित्र जल से हरणी महादेव में शिव जी का अभिषेक किया।पंडित उमेश पाराशर और गणेश पराशर गौ माता को राष्ट्रमाता और उनकी रक्षा के लिए उज्जैन से पद कावड़ यात्रा लेकर भीलवाड़ा पहुँचे पृथ्वीराज आदि ने भीलवाड़ा सीमा पर पहुँच कर गौ सेवकों का स्वागत किया और अपनी कावड से शिप्रा नदी के पवित्र जल से हरनी महादेव में आज जलाभिषेक किया।
Next Story