पंचायत और अधिकारियों के दस साल से चक्कर लगा रही परितक्ता को अब जाकर प़माण पत्र मिला तो आँखों मे छल के उठी ख़ुशी

पंचायत और अधिकारियों  के दस साल से  चक्कर  लगा रही  परितक्ता को  अब  जाकर प़माण पत्र मिला तो  आँखों मे   छल के  उठी ख़ुशी
X

बागोर बरदी चंद जीनगर ,पंचायत और अधिकारियों के दस साल से चक्कर लगा रही परितक्ता को अब जाकर प़माण पत्र मिला तो आँखों मे ख़ुशी छल के उठीअब उसे भी पेशन मिलेगी ।

जोरारपुरा सचिव बाहदुर सिंह ने बताया के आज सुबह सामुदायिक भवन मे सरपंच रोशनलाल हरिजन की अध्यक्षता मे पंडित दिनदयाल उपाध्याय लोक अदालत राजस्व शिविर शुभारंभ किया दोहपर बाद आए शिविर प़भारी एसडीएम छोटू लाल शर्मा जहाँ पंचायत क्षेत्र के परिजनों ने आवासीय पट्टा का आवेदन कर रखा पंचायत प़साशान के पास पट्टा बुक नहीं होने से जारी नहीं किए जा रहे जिसपर मोजूद ग़ामिणो को जिला परिषद की कमेटी के जरिये नवीन पट्टा बुक दिलाने का आश्वासन दिया । शिविर मे जोरारपुरा निवासी सीता देवी जाट पिछले दस सालो से अपने बच्चों के साथ पति से अलग रह कर परितक्ता पेशन के लिए भटक रही थी जिस पर एसडीएम ने महिला को हाथोंहाथ परितक्ता प़माण पत्र जारी किया प़माण पत्र पाकर आंखों मे खुसी छलकने लगी महिला के जिससे अब सरकार से परितक्ता पेशन मिलेगी ।जोरारपुरा पंचायत मे पंडित दिनदयाल उपाध्याय लोक अदालत राजस्व शिविर मे आवासीय पट्टा बुक का मुद्दा छाया शिविर प़भारी ने कमेटी से जारी करना का आश्वासन दिया ।

Tags

Next Story