परशुराम महोत्सव समिति की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा | परशुराम महोत्सव समिति की बैठक समिति कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में समस्त ब्राह्मण संगठन एवं सभी ब्राह्मण घटकों के पदाधिकारीयो ने परशुराम जयंती को परशुराम महोत्सव समिति के तत्वाधान में मनाने का निर्णय लिया. परशुराम जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें 28 से 29 अप्रेल तक खेलकूद प्रतियोगिताएं, 28 अप्रेल को दीपोत्सव 29 अप्रैल को परशुराम सर्किल पर भव्य आतिशबाजी एवम आरती होगी. , 30 अप्रेल को शोभायात्रा प्रात 8.15 बजे चित्रकुट धाम से परशुराम सर्कल तक निकलेगी । आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई जाएगी। बैठक में विभिन्न ब्राह्मण समाजों के संगठन अखिल भारतीय सर्व ब्राम्हण महासभा ,राजस्थान ब्राह्मण महासभा ,विप्र सेना ,सर्व ब्राह्मण महासभा , विप्र फाऊंडेशन, सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान ,सकल ब्राह्मण सेवा संस्थान, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अखंड ब्रह्म सेना, सनातन ब्राह्मण संघ,गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज, सुखवाल, दाधीच ,पारीक, सारस्वत, पाराशर खंडेलवाल ,गौड ,सनाढ्य, श्रीमाली, पालीवाल ,ओदीच्य, आमेटा शाकद्विपीय पुष्करणा ,मेनारिया मैथिल ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे.