पार्थ का नेशनल लेवल पर चयन

पार्थ का नेशनल लेवल पर चयन
X

भीलवाड़ा-अनिल डांगी भीलवाड़ा निवासी रिटायर्ड थानेदार के सुपोत्र बद्री लाल सांगावत के सुपोत्र पार्थ सांगावत ने सी.बि.एस.सी.स्कूल के टूर्नामेंट के फुटबॉल खेल में स्टेट लेवल से नेशनल लेवल पर अपना नाम दर्ज किया हे इस से पूरे परिवार में खुशी की लहर हे इस पर सेवानिवृत थानेदार सांगावत बताया कि मेरा पौत्र शुरू से ही खेल में रुचि रखता हे और पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी बहुत अहमियत देता हे इस बात से में खुश हु कि वह अपने जिले के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया हे वह अपने जीवन में हमेशा उन्नति करे

Next Story