जैन मंदिर में पर्युषण महापर्व, भक्तिमय पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सलावटिया (विकास जैन)। चांद जी की खेडी दिगंबर जैन मंदिर में पर्युषण महापर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को महापर्व के पांचवे दिन सत्य धर्म की आराधना की गई।

समाज के विरेन्द्र पहाड़िया ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन प्रातः अभिषेक और शांतिधारा पूजा की जा रही है। शांतिधारा पूजा वीरेन्द्र कुमार, विकास चंद, शुभम कुमार, अर्पित और अक्षत पहाड़िया परिवार की ओर से संपन्न हुई। पूजा में पंचमेरु और दशलक्षण धर्म के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान संगीतमय और नृत्य के माध्यम से किए गए।

मंदिर में हिरालाल पाटनी, मनोहर लाल पाटनी, सुजानमल पाटनी, कैलाश काला, विशाल काला, अभीषेक काला, विकास जैन, जीतेंद्र पाटनी, दीपक पाटनी, दिलीप पाटनी, कमलेश बगड़ा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सायंकाल में भक्तामर आरती के 48 दीपों की महाआरती पहाड़िया परिवार की ओर से संपन्न हुई। शास्त्र वाचन के पश्चात जैन धर्म पर आधारित भक्ति संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मंगलवार को मंदिर में धूप खेय कर सुगंध दशमी मनाई जाएगी।

Next Story