पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आई विदुषी योगिनियों का स्वागत, योग साधना का कराया अभ्यास, हुए भजन कीर्तन



भीलवाड़ा । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आई वेदों और योग में पारंगत विदुषी योगिनी बहन देववाणी एवं देवगरिमा का भीलवाड़ा में भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के बाद शिवाजी गार्डन में विशेष योग साधना शिविर शुरू हुआ। इसमें पहले दिन बड़ी संख्या में योग साधकों और नगरवासियों ने भाग लिया। इस योग सत्र में साध्वी बहनों ने प्राचीन योग विधियों, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उपस्थित साधकों ने न केवल योगाभ्यास किया, बल्कि भजन-कीर्तन का भी आनंद लिया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। योग सत्र के बाद सभी साधकों को हर्बल चाय और अंकुरित अनाज वितरित किया गया, जिससे स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के गोविंद प्रसाद सोडानी,राज्य प्रभारी विजय लक्ष्मी, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी श्यामा नवरतन, संरक्षक भूपेंद्र मोगरा, कोषाध्यक्ष रजनीकांत आचार्य, जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा एवं महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी नीरा महता, प्रेम शंकर जोशी, दुर्गा लाल, प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। यह योग शिविर 4 मार्च तक चलेगा इसमें शहरवासियों को योग, ध्यान और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर मार्गदर्शन मिलेगा।

Next Story