पतंजलि का गांवों में सत्संग, आरोग्यता पर कर रहे चर्चा



भीलवाड़ा । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग साधना व आयुर्वेद चिकित्सा में पारंगत विदुषी बहने देव वाणी व देव गरिमा भीलवाड़ा के शिवाजी गार्डन में रोज सुबह 6 से 7:30 बजे तक नियमित योग आसनों का अभ्यास करवा रही है। इसके बाद जिले के विभिन्न गांवों में पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी विजय लक्ष्मी, राज्य संवाद प्रभारी श्यामा सोलंकी, जिला प्रभारी नीरा मेहता के साथ प्रवास कर वहां सत्संग के माध्यम से योग साधना एवं रोग आरोग्य पर चर्चा कर रही है। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि जिले के मांडल, कोशीथल, रायपुर, करेड़ा में सत्संग कर योग आरोग्य पर चर्चा करते हुए गांवों में योग आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार प्रसार हेतु तहसील स्तरीय महिला पतंजलि योग समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। गांवों के प्रवास व सत्संग कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के संरक्षक गोविंद सोडानी, भारत स्वाभिमान न्यास के भूपेंद्र मोगरा, कोषाध्यक्ष रजनीकांत आचार्य, जिला प्रभारी भीमाराम, भंवरलाल शर्मा, पीयूष शर्मा मुख्य योग शिक्षक दुर्गा लाल जोशी, रतन सिंह, प्रेम शंकर जोशी तहसील प्रभारी मदनलाल, किरण बोहरा, नीना अग्रवाल, धर्मेंद्र, कृतिका सोनी, विजयलक्ष्मी, धर्मपाल सिंह तन, मन, धन से भरपूर सहयोग प्रदान कर स रहे हैं।

Next Story