चांदरास मण्डल का पथ संचलन निकाला

चांदरास में करेड़ा खंड संघचालक भैरुदास ने बताया की रविवार क़ो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चांदरास मण्डल का संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे शतम पथ संचलन निकाला गया। जो संघ स्थान से प्रारम्भ होकर ग्राम के मुख्य बाजार व मोह्हल्लों मे होता हुआ संघ स्थान पर पहुंच कर समापन हुआ। ग्राम में जगह जगह पर ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। जिसमे चांदरास के आस पास के 9 गांवों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्य रामरातन जोशी ने संघ के 100 वर्ष पुर्ण की यात्रा पर संक्षिप्त में वर्णन किया। व विजया दशमी उत्सव क़ो लेकर कार्यक्रम रखा गया । पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान खंड कार्यवाह अरविन्द सिंह, सह खंड कार्यवाह जगदीश चंद्र, बौद्धिक प्रमुख भारत सिंह, शारीरिक प्रमुख राघव गुर्जर मण्डल कार्यवाह रामेश्वर लाल उपस्थित रहे।बागोर थाना पुलिस प्रशासन जाब्ता की मोजुदगी रहीं।
