इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने महात्‍मा गांधी अस्पताल में किया हंगामा

इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने महात्‍मा गांधी अस्पताल में किया हंगामा
X

भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सालय में मंगलवार को एक 70 वर्षीय मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

मृतक गुमान सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी खामोर रामपुरा, शाहपुरा को दो दिन पहले दिल की बीमारी और रक्तचाप की समस्या के चलते मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे देवी सिंह का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही हुई, जिसकी वजह से उनके पिता की हालत बिगड़ती गई और अंततः उनकी मौत हो गई।

जैसे ही गुमान सिंह की मौत की सूचना फैली, परिजन आक्रोशित हो गए और वार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई और काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़ मौके पर पहुंचे। उनके साथ डॉ. दौलत मीणा, नर्सिंग उपाधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत सहित अन्य स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ. गौड़ की समझाइश और हस्तक्षेप के बाद परिजन शांत हुए और मामला सुलझ गया।

Tags

Next Story