मधुमेह के उपचार के लिए मरीजों को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

भीलवाड़ा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय, शाहपुरा में राज्य सरकार द्वारा मधुमेह रोगियों के उपचार के लिए संचालित मिशन मधुहारी टाइप-1 डायबिटीज क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अशोक जैन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कार्मिक मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को टाइप-1 डायबिटीज के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर उपचार उपलब्ध कराने तथा सभी टाइप-1 रोगियों का डेटा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों में सुव्यवस्थित रूप से संचित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से जिले में टाइप-1 डायबिटीज पीड़ित मरीजों को बेहतर और सतत चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी।
पीएमओ डॉ. अशोक जैन ने बताया कि क्लिनिक में टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को सरकार की ओर से निःशुल्क ग्लूकोमीटर, शुगर स्ट्रिप्स और बुकलेट्स प्रदान की जा रही है, साथ ही रजिस्ट्रेशन और जांच के बाद उनके निरंतर इलाज में सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि टाइप-1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून रोग है, जिसमें शरीर में इंसुलिन का उत्पादन बंद हो जाता है और ऐसे मरीजों के लिए नियमित रूप से इंसुलिन लेना अनिवार्य होता है।
