संकट मोचन हनुमान मन्दिर में पौषबड़ा मोहत्सव 28 को

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Dec 2025 12:45 PM IST
भीलवाड़ा । शहर के मुख्य डाकघर के सामने स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर में रविवार 28 दिसम्बर को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। धार्मिक आयोजनों के क्षेत्र में इस मंदिर की विशिष्ट पहचान बन गई है। यहां हनुमान जयंती का आयोजन हो या जन्माष्टमी हर मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज ने बताया कि महोत्सव के तहत हनुमानजी प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जायेगा और शाम को 501 किलो पकौड़ी, आलू बड़े, मिर्ची बड़े और कचौरे का भोग हनुमानजी को लगाया जायेगा। पौष बड़ा का प्रसाद मंदिर में शाम 6.30 बजे महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जायेगा। पोषबड़ा प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभालने वालों में सांवरमल बंसल रमेशचन्द्र बंसल महावीरप्रसाद अग्रवाल दीपक कोठारी, मौजूद रहेंगे।
Tags
Next Story
