चोरी की घटनाओं से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी की मांग को लेकर दुकानें की बन्द, रोड जाम की दी चेतावनी

कबराड़िया (राकेश जोशी) । कबराड़िया में देर रात मोबाइल एण्ड कार डेकोर की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। यह बीते 45 दिनों में क्षेत्र में चोरी की चौथी घटना है, जिससे ग्रामीणों व व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है, जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। व्यापार मंडल के प्रतिनिधि प्रभुलाल गुर्जर ने बताया कि जाली चौराहा पर पुलिस चौकी की स्वीकृति एक वर्ष पूर्व ही मिल चुकी है, लेकिन अब तक वहां पुलिसकर्मियों की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
चोरी की बढ़ती घटनाओं और प्रशासनिक उदासीनता से नाराज़ व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक पुलिस चौकी पर नियमित पुलिस बल की तैनाती नहीं की जाती, तब तक सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
ग्रामीणों और व्यापारियों ने एक स्वर में मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस चौकी पर नियुक्ति की जाए और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।