प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर लोगों में उत्साह, विधायक कोठारी के नेतृत्व तैयारियां शुरू, जर्मन डोम में 4 लाख भक्तों के बैठने की होगी व्यवस्था

X

भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । राष्ट्रीय कथावाचक सिहोर के प्रदीप मिश्रा की सितम्बर में होने वाली शिव पुराण महाकथा को लेकर लोगों में जहां खासा उत्साह है वहीं आयोजन समिति ने अब जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। कमेटी के गठन के साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तालमेल के साथ काम करने की योजना तैयार की है।

संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के लिए गठित श्री शिव महापुराण सेवा समिति के अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी ने मंगलवार को भीलवाड़ा हलचल से बातचीत करते हुए कहा कि कथा के आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है।

कोठारी ने बताया कि जर्मन डोम 400 गुणा 800 फीट का लगाया जाएगा। जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। कथा स्थल पर 80 एलईडी भी लगाई जाएगी।

4 लाख भक्तों के बैठने की व्यवस्था

कथा को लेकर जहां लोगों में खासा उत्साह है। भीलवाड़ा ही नहीं आस पास के जिलों से भी कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में यहां पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए 4 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था पांडाल में की जाएगी। वहीं जो लोग नीचे नहीं बैठ सकते उनके लिए कुर्सियां भी लगाई जाएगी।

भण्डारे की रहेगी व्यवस्था

कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि जिस तरह से लोगों में कथा को लेकर उत्साह है और लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना को लेकर उनके भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग से पांडाल तैयार किया जाएगा। जहां प्रतिदिन लाखों लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।

11 हजार कलशों के साथ निकलेगी शोभायात्रा

शिव पुराण कथा शुरू होने से एक दिन पहले विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभयात्रा में घोड़े, बैण्ड तो होंगे ही, साथ ही महिला अध्यक्ष मंजू पोखरना, अल्का जोशी आदि की अगुवाई में 11 हजार महिलाएं कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल होगी। शोभायात्रा चित्रकूट धाम से शुरू होकर संकट मोचन हनुमान मंदिर होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर रेलवे फाटक से कथा स्थल मेडिसिटी पहुंचेगी।

मीरा सर्किल के निकट होगी कथा

पटेल नगर स्थित मीरा सर्किल के पास प्रस्तावित मेडिसिटी स्थान पर सिहोर के कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन रखा गया है। इस स्थान को लेकर वहां साफ सफाई की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए टीम कोठारी में शामिल गजानंद बजाज, सत्यनारायण गूगड़, आनंद चपलोत, पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, ललित सोमानी, रामेश्वर ईनाणी, बद्रीलाल सोमानी, महावीर सोमानी ने जिम्मेदारी संभाली है।

पार्किंग की भी रहेगी व्यवस्था

कहंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि श्रद्धाल़ओं को वहां पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पार्किंग की माकूल व्यवस्था की जाएगी। अलग अलग दिशाओं में पार्किंग स्थल तैयार किए जायेंगे जिससे कथा स्थल तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशान न हो।

सीसीटीवी से रहेगी नजर

मीरा सर्किल के निकट कथा स्थल पर तीसरी नजर के रूप में सीसीटीवी लगाए जायेंगे। जिससे वहां सुरक्षा चाक चौबंद हो सके। इसके अलावा व्यापक स्तर पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये जायेंगे।

Tags

Next Story