भीलवाड़ा में उमस से लोग बेहाल, प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट

People are suffering due to humidity in Bhilwara, rain alert in 7 districts of the state
भीलवाड़ा हलचल जाते सावन में बिलवाड़ा सहित राजस्थान में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ गई। रविवार से भाद्रपद मास शुरू हो जाएगा। पिछले साल भाद्रपद में राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बरसी थी। लेकिन इस बार मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह मानसून की बारिश औसत से कम ही रहने का अनुमान जताया है। हालांकि बीते एक सप्ताह से प्रदेश में बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है। लेकिन आज मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन इलाकों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभगा ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।भीलवाड़ा में लोग अभी से दिन में गर्मी से परेशान हे मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते में राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी. पश्चिमी राजस्थान में 10 अगस्त से उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की रफ्तार धीमी रहेगी, लेकिन 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार 9 से 12 अगस्त तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरे राज्य में सामान्य से कम बारिश होगी। दूसरे हफ्ते में बारिश का जोर 15 से 21 अगस्त के बीच राजस्थान में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी। खासकर दक्षिणी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है। यह दौर किसानों और आम लोगों के लिए राहत भरा हो सकता है।