भेटडा में पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग, हेडपंप खराब ग्रामीण परेशान

भेटडा में पेयजल  के लिए तरस रहे हैं लोग, हेडपंप खराब ग्रामीण परेशान
X

शिवराज शर्मा/ गांगलास । शाहपुरा जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी में पानी के लिए लोग बड़ी मशक्कत कर रहे हैं। हैंडपंप खराब हो जाने की वजह से दर्जनों शिकायत के बाद भी पीएचई विभाग नहीं सुन रहा है, सरकार कई योजनाएं बनाती है कि गर्मी में लोगों को पानी के लिए मशक्कत ना करनी पड़े, लेकिन जिला शाहपुरा के भेटडा निवासी रामभवर सिंह ने बताया कि , जहां पिछले 6माह से हैंडपंप खराब हो गया है, जिसकी शिकायत लोगों ने पीएचई विभाग एवं सीएम हेल्पलाइन में दर्जनों बार की है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

हैंडपंप पर आश्रित हैं 30 से ज्यादा परिवार लोग अधिक संख्या में रहते हैं। रामभवर सिंह ने बताया है कि 6 माह पहले से हैंडपंप खराब हो गया है, पानी निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां तक कि मामले की शिकायत पीएचई विभाग को लोगों ने लिखित की है। सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी ।

Tags

Next Story