सुवाणा में स्वास्थ्य शिविर, बीपी, शुगर और कैंसर परीक्षण से लोगों को मिली सुविधा

सुवाणा में स्वास्थ्य शिविर, बीपी, शुगर और कैंसर परीक्षण से लोगों को मिली सुविधा
X

उदलियास | स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष सुवाणा में 28 महिलाओं की बीपी, शुगर, कैंसर, आदि की जाँच व स्वस्थ जीवन शैली के बारे में परामर्श दिया गया । योग व प्राणायाम के बारे में योग प्रशिक्षक नंदकिशोर सुथार, व भारती खोईवाल द्वारा बताया गया । डॉक्टर विजया लक्ष्मी शर्मा आयुष चिकित्सा अधिकारी कंपाउंडर आशीष शर्मा ए एन एम लीला बाई आशा सहयोगिनी आशा सागर, नीलू टेलर, देवकन्या टेलर, सभी के सहयोग से आयुष स्वास्थ्य शिविर लगा कर महिलाओं, बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच व परामर्श दिया गया। हर्बल व औषधि पौधों की जानकारी दी गयी ।

Tags

Next Story