एवरग्रीन, रुक्मिणी और मातेश्वरी कॉलोनी के लोगो ने यूआईटी के बाहर समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

X

भीलवाड़ा। मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे निजी कॉलोनीवासियों ने नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर निगम के महापौर राकेश पाठक भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

पाठक ने कहा कि एवरग्रीन, रुक्मिणी और मातेश्वरी कॉलोनी के लोगो ने गत दिनों नगर निगम ने हुई जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में फैली गंदगी, सड़कों की कमी और रोड लाइट व पेयजल की समस्या था। चुंकि सभी कॉलोनियां यूआईटी क्षेत्र में आती है। इसी के तहत आज सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने यूआईटी के बाहर प्रदर्शन कर सेकेट्री ललित गोयल को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिसके बाद तत्काल अध्यक्ष कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में सेकेट्री गोयल ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से क्षेत्र का सर्वे कर आमजन की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।


Tags

Next Story