बार-बार बिजली कटौती से लोग परेशान

बार-बार बिजली कटौती से लोग परेशान
X

कबराड़िया ( राकेश जोशी ) कबराड़िया में मंगलवार सुबह 11 बजे से साढ़े बारह के बिच यानी डेड घंटे मे 37 बार लाइट ट्रिपिंग हुई है । बार-बार हुई ट्रिपिंग से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । एक बार की ट्रिपिंग होने पर 2 मिनट की कटौती हुई, जिससे कूलर, पंखे आदि बिजली उपकरण के जलने का डर सता रहा हैं ।बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से गांव के लोगों को राहत नहीं मिल रही है। नो ट्रिपिंग जोन में शामिल होने के बावजूद गांव में लगातार हो रही ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। तेज धूप निकलने के कारण बिना एसी-कूलर के लोगों का जिना बुरा हाल हो गया। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और छोटे बच्चों को हो रही है ।

Tags

Next Story