विधायक कोठारी की पहल पर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर क्षेत्र की लंबे समय से प्रतीक्षारत जनता को पेयजल की समस्या से स्थाई निजात मिलने जा रही है। 200 फीट रिंग रोड पर चंबल पेयजल की एक पृथक नई पाइपलाइन डालने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
विधायक अशोक कोठारी की पहल पर बिछाई जा रही यह नई पाइपलाइन विशेष रूप से हनुमान नगर और आदर्श नगर कॉलोनी के निवासियों के लिए वरदान साबित होगी। इस कदम से इन दोनों क्षेत्रों के वासियों को लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थाई समाधान प्राप्त होगा और उन्हें चंबल का शुद्ध पेयजल नियमित रूप से मिल सकेगा।
पेयजल संकट के स्थाई समाधान की इस उपलब्धि पर कॉलोनीवासियों ने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी का हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश शर्मा,नवरत्न सेन,राजू जोशी,राजमल जाट,गजेंद्र सिंह राठौड़,विश्वनाथ प्रताप सिंह,दिनेश सुथार, करण सिंह उपस्थित थे। इस परियोजना से स्थानीय निवासियों में खुशी और संतोष का माहौल है, क्योंकि अब उन्हें जल संकट से मुक्ति मिल सकेगी।
