भामाशाहों की पहल से जरूरतमंद बच्चों को मिला सहयोग, शिक्षा की राह हुई आसान

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा)। जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को शिक्षण सामग्री, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भामाशाहों और दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता इस बात की है कि भामाशाहों को प्रेरित किया जाए और उनके द्वारा दी गई सामग्री सही व्यक्ति या जरूरतमंद बालक तक पहुंचे, तभी दान का उद्देश्य पूर्ण होगा और वास्तविक लाभ जरूरतमंदों को मिल सकेगा।
ये विचार सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा (बेमाली) में आयोजित ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका बबीता चौधरी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऐसे सहयोग से न केवल बच्चों की आवश्यकताएं पूरी होती हैं, बल्कि उन्हें शिक्षा से जुड़े रहने की प्रेरणा भी मिलती है।
अध्यापक दीपक स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 20 बालक-बालिकाओं को भगवान महावीर स्वामी तीर्थ धाम आमेसर द्वारा ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। इस कार्य में दिनेश कुमार पीपाड़ा, प्रिंसिपल तखतपुरा का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय परिवार की ओर से पीपाड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अध्यापिका सरोज कुमारी, मनोज कुमारी, अध्यापक रामप्रसाद शर्मा, दिनेश चंद्र गुर्जर, शारीरिक शिक्षक अमित कुमावत सहित अन्य शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दीपक स्वर्णकार ने किया।
