आटूण में फूलडोल महोत्सव 27 को

X
By - मदन लाल वैष्णव |20 March 2025 11:46 AM IST
आटूण । श्री चारभुजानाथ का फूलडोल महोत्सव 27 मार्च गुरूवार को मनाया जाएगा। पुजारी मदनलाल वैष्णव ने बताया कि सायंकालीन आरती के पश्चात बैंड बाजों के साथ भक्तजन बेवाण के साथ नाचते गाते रंग गुलाल उड़ा़ते हुए शोभायात्रा निकालेंगे । यह शोभायात्रा गांव में भ्रमण करते हुए हनुमान जी मंदिर पहुंचेगी जहां आरती होगी। इसके पश्चात सत्यनारायण मंदिर पर ठहराव होगा जहां आरती होगी और भक्तोंं को प्रसाद वितरीत किया जाएगा । बेवाण पुन: बड़े़े मंदिर पहुंचेगा जहां भजन संध्या होगी जो प्रभु इच्छा तक चलेगी।
Tags
Next Story
