चित्र प्रर्दशनी कल से

भीलवाड़ा -
स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा द्वारा राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा आयोजित 24वें राज्य स्तरीय कला मेले में तीन समूह में अठारह कलाकार अपनी कलाकृतियॉ जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में दिनांक 19 से 23 मार्च 2025 तक प्रर्दशित करेगें ।
आकृति कला संस्थान के वरिष्ठ कलाकारो में मूर्तिकार गोवर्धनसिंह पंवार, श्रीमती मंजु मिश्रा, इकबाल हुसैन, सत्यनारायण सोनी, गोपालदास वैष्णव, गीताजंलि वर्मा, बालकिशन जांगिड, कैलाश पालिया, सीमा सांखला, रेखा शर्मा, ज्योति पारीक, के साथ युवा कलाकारो में अनुष्का पाराशर, अंजलि सुथार, अन्नु प्रजापत, जलक रानी, आरती प्रजापत, शान्तीलाल गाडरी, की कलाकृतियॉ प्रदर्शित करेगें ।आठ वर्षीय बाल कलाकार भूवि केसवानी की एकल चित्र प्रदर्शनी भी होगी
Next Story