गेगा का खेड़ा में भगवान लक्ष्मी नाथ का फूलडोल महोत्सव आज

गेगा का खेड़ा में भगवान लक्ष्मी नाथ का फूलडोल महोत्सव आज
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ का फूलडोल महोत्सव 14 सितंबर को आयोजित होगा। फूलडोल महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में इस दिन प्रातः सुबह 7 .15 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ का मंत्रोच्चारण के साथ महाअभिषेक किया गया, दोपहर 2 बजे भगवान बनास नदी में जल झूलन, 4:15 बजे शोभायात्रा, 8:15 बजे मंच ज्योति पूजन ,रात्रि 8:30 बजे विशाल भजन संध्या काला कांकरा ग्रिड के पास मैदान में आयोजित होगी। भजन संध्या में गायक कलाकार जगदीश वैष्णव,रतन राव,मानाराम,माया गुजरी, नारायण मेघवंशी , मनीष शर्मा, लक्ष्मी नारायण व्यास, नृत्यांगना हंसा रंगीली, काजल महेरा, कृष्णा भीलवाड़ा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Next Story