फुलेरिया माली समाज संपत्ति ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न
X
भीलवाड़ा -फुलेरीया माली समाज संपत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा की मीटिंग समाज के पटेल व चुनाव अधिकारी भैरू लाल गढ़वाल व निवर्तमान अध्यक्ष दौलत रागसिया के सानिध्य में नेहरू रोड स्थित मालियों के पंचायती नोहरे सम्पन्न हुई।
मीटिंग में आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया, समाज के विकास कार्याे पर चर्चा हुई और समाज के पंच, पटेलों, युवाओं की सहमति से चुनाव करवाये गए जिसमे भेरू पटेल द्वारा समाजजनों की सहमति से अध्यक्ष दिनेश कुमार गढ़वाल, कोषाध्यक्ष पुषालाल तुन्दवाल, सचिव गौरीशंकर डाबी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया, मिलकर विकास कार्य कराने की जिम्मेदारी दी।
Next Story