शारीरिक शिक्षक शर्मा का किया सम्मान

शारीरिक शिक्षक शर्मा का किया सम्मान
X

भीलवाड़ा। डॉ. ब्रजमोहन सपूत कला संस्कृति सेवा संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारिका कॉलोनी भीलवाड़ा में प्रिंसिपल पुष्पा चंदेरिया एवं शारीरिक शिक्षक दिनेश शर्मा का पुष्पा को डॉ. मोहन सपूत की स्वरचित पुस्तक ष्लाखीणा घोड़ाष् भेंटकर एवं शारीरिक शिक्षक दिनेश शर्मा का साफा बंधवाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल चंदेरीया ने कहा कि, आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ ए.आई., चैट जीपीटी, कंप्यूटर शिक्षा का महत्व है। शारीरिक शिक्षक दिनेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि, आज के बच्चे खेलों को छोड़कर मोबाइल में लगे हुए हैं। इसके घातक परिणाम होंगे बच्चे खेलों से दूर होते जा रहे हैं खेलो से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

संस्थान के मुख्य अतिथि अध्यक्ष दुर्गेश पानेरी ने कहा कि, शिक्षक व दीपक है जो छात्रों के जीवन में जिंदगी भर उजाला करता है। इस कार्यक्रम में हेमलता, सीमा राठौड, मोनिका वैष्णव का भी सम्मान किया गया।

Next Story