भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी

X
हमीरगढ़ (अनिल डांगी) भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे जा रही पिकअप गाड़ी गुवारंडी नाले के पास असंतुलित होकर पलटी हो गई जिसमें स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को निकाल कर 108 की सहायता से महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा मौके पर पब्लिक जमा हो गई बताया जा रहा हे कि भीलवाड़ा से कपड़े के रोल साईं लीला कंपनी में लेकर जारही थी अचानक असंतुलित होकर पलटी हो गई मौके पर आस पास के लोग जमा हो गए
Tags
Next Story