भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में गंदगी का अंबार, स्वच्छता अभियान को ठेंगा
भीलवाड़ा । जहां एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रही है, वहीं भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह विडंबनापूर्ण स्थिति स्वच्छता के प्रति प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है।
कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, पार्क के पास, शुभम कॉम्प्लेक्स के पास और रसद विभाग कार्यालय के आस-पास भारी मात्रा में कचरा और गंदगी फैली हुई है। कचरे के ढेर, प्लास्टिक की थैलियां, खाद्य सामग्री के अवशेष और अन्य अपशिष्ट पदार्थ जगह-जगह बिखरे पड़े हैं। कलेक्ट्रेट में आने वाले नागरिक इस गंदगी को देखकर स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि जब कलेक्ट्रेट कार्यालय, जो कि जिले का प्रशासनिक केंद्र है, खुद इतना गंदा है तो शहर में फैली गंदगी की कौन सुध लेगा?
कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी भी गंदगी से परेशान हैं। उनका कहना है कि गंदगी से न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं, बल्कि काम करने का माहौल भी खराब हो रहा है। एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "हमने कई बार अधिकारियों को इस बारे में बताया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कलेक्ट्रेट में फैली गंदगी के कारण मच्छरों और अन्य कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
इसी तरह कलेक्ट्रेट में आये रामलाल ने कहा कि मैं अपने काम के सिलसिले में अक्सर कलेक्ट्रेट आता हूं और हर बार यहां गंदगी देखकर निराशा होती है। एक अन्य सीता देवी ने बताया कि "सरकार स्वच्छता अभियान पर इतना जोर दे रही है, लेकिन यहां कलेक्ट्रेट में ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह शर्मनाक है।
उनकी मांग है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और कलेक्ट्रेट परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए उचित कदम उठाए।