भीलवाड़ा में गंदगी का अंबार: नगर न‍िगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल !

X

भीलवाड़ा (मदनलाल वैष्‍णव/सम्‍पत माली) । वस्त्र नगरी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा शहर इन दिनों गंदगी की समस्या से जूझ रहा है। नगर निगम की लापरवाही के चलते जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। शहर में नियमित सफाई न होने के कारण नालियां और सड़कें कचरे से अटी पड़ी हैं। नागरिकों का कहना है कि कचरा समय पर नहीं उठाया जाता, जिसके कारण यह समस्या बढ़ती जा रही है। शहर के कई इलाकों में कचरा बिखरा हुआ है, जो भीलवाड़ा की बदहाली की कहानी बयां कर रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वच्छता पर लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद शहर में गंदगी के नजारे आम हैं। इस समस्या से न केवल शहर की खूबसूरती पर असर पड़ रहा है, बल्कि यह नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी एक गंभीर खतरा बन गई है।

नागरिकों का कहना है कि नियमित रूप से कचरा नहीं उठाया जा रहा है, जिसके कारण नालियों और सड़कों पर कचरा जमा हो रहा है। नगर में कई जगह में कचरा बिखरा हुआ है। यह समस्या इतनी गंभीर है कि शहर में बदहाली के नजारे रोज देखे जा सकते हैं।

भीलवाड़ा नगर निगम बनने के बाद भी अपनी पुरानी चाल और ढर्रे के अनुसार ही सफाई व्यवस्था पर कायम हैं। नालियों की सफाई नहीं होने से बरसात में कचरा सड़क पर फैल जाता है, जो शहर की सड़कों को और भी बदहाल बना देता है। जबकि शहर विधायक अशोक कोठारी ने बरसात से पहले ही नालों की सफाई पर नगर निगम को सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन लगता है कि नगर निगम ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया है।

नगर निगम द्वारा कचरा उठाने में अनियमितता बरती जा रही है, वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। आये दिन कई क्षेत्रों में नागरिकों ने कचरा जमा होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है, लेकिन लगता है कि नगर निगम को उनकी बातों की कोई परवाह नहीं है। नगर निगम को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

भीलवाड़ा शहर में सफाई व्यवस्था एक गंभीर समस्या बन गई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लाखों रुपये स्वच्छता में खर्च होने के बाद भी नगर में सफाई शून्य है। रोडवेज बस स्टैंड के निकट गणेश मंदिर के पास नाला जाम है, श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर नाले की सफाई कर कचरों को वहीं छोड़ दिया गया है, जो आवागमन को बाध‍ित कर रहा है वहीं कृषि मंडी के बाहर नाले की सफाई कर कचरे को वहीं छोड़ दिया गया है। पांच दिनों से कचरा रोड पर फैला हुआ है, जो शहर की बदहाली को दर्शाता है।

Tags

Next Story