सवाई भोज मंदिर में महंत सुरेश दास के सानिध्य में मनाया पायलेट का जन्मदिन

आसींद (मंजूर) कोंग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट का जन्म दिन गुर्जर समाज के अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज भगवान देवनारायण जी के मंदिर पर महंत सुरेश दास महाराज के सानिध्य में मनाया गयाl इस मौके पर सवाई भोज मंदिर में संचालित गौ शाला में गौ माताओं को हरा चारा एवम गुड खिलाकर पायलेट के दीर्घायु होने की कामना की गईl इस मौके पर सवाई भोज मंदिर महंत सुरेश दास महाराज, देव सेना जिलाध्यक्ष लाडूलाल गुर्जर, उगम लाल गुर्जर, रामचंद्र पायलेट, नारायण लाल गुर्जर, हिंदू लाल हिंदू गुर्जर (टोल) रामदेव गुर्जर, रोशन गुर्जर, ब्रह्मा राम गुर्जर, राम लाल गुर्जर आदि मौजूद थेl

Next Story