गायों को चारा खिलाकर मनाया जाएगा पायलट का जन्मदिन
X
भीलवाड़ा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का जन्मदिवस 7 सितम्बर को भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पायलट के जन्मदिन पर रामधाम गौशाला में गायों को चारा व लापसी खिलाकर जन्मदिन मनायेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के आतिथ्य में होगा।
उधर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव विभा माथुर ने बताया कि पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। भीलवाड़ा शहर के कायन हाउस सीताराम गौशाला में निराश्रित गायों को चारा आदि खिलाया जाएगा। इसकी तैयारियां की जा रही है।
Next Story