जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पीथास के छात्रों ने जीते प्रथम स्थान

जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पीथास के छात्रों ने जीते प्रथम स्थान
X

भीलवाड़ा के अग्रसेन विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में 16 से 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 66 विद्यालयों के 253 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में 56-60 किलो वर्ग में लक्की सिंह सांखला (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 60-63 किलो वर्ग में राज पाल सिंह (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास) को प्रथम स्थान से नवाजा गया।

इस सफलता से पीथास विद्यालय में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि के लिए संस्था प्रधान इन्द्र पाल सिंह चुंडावत, शारीरिक शिक्षक मदन लाल खटीक, स्टाफ और छात्र बधाई के पात्र हैं। विजेता छात्रों के पीथास लौटने पर ग्रामवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Tags

Next Story