श्मशान घाट की समस्याओं को लेकर पीथास ग्रामवासियों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

श्मशान घाट की समस्याओं को लेकर पीथास ग्रामवासियों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
X

भीलवाड़ा । राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मांडल तहसील के पीथास ग्राम में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में शमशान घाट की प्रमुख समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों ने मांडल उपखंड अधिकारी संजना जोशी को ज्ञापन दिया l

ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में नदी में जो श्मशान घाट बना हुआ है लेकिन मेजा बांध भर जाने से नदी में पानी भरा हुआ हैं इस कारण शमशान घाट पूरी तरह डूब चुका हैं जिससे काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है l वही ग्राम में वैकल्पिक श्मशान घाट बना हुआ है उस पर भी टीन शेड की व्यवस्था नहीं होने एवं चारों तरफ बाउंड्री के अभाव में गंदगी की भरमार बनी होने से दुर्गंध फैलती है इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है l टीन शेड के अभाव में लोगों को बरसात के समय दाह संस्कार करने में काफी असुविधाएं उठानी पड़ती है l ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान कराने की मांग की है

Tags

Next Story