औषधालय में पौधरोपण

X
By - vijay |30 July 2025 6:52 PM IST
पुर। उपनगर पुर के निकट स्थित ग्राम दरीबा के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में हरियालो राजस्थान के तहत फलदार एवं औषधीय पादपों का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर दिलीपसिंह परमार, रेखा, विनोद बिश्नोई, दिनेश कुमार दमामी, श्यामलाल तेली, सोहन लाल विश्नोई आदि मौजूद थे।
Next Story
