पौधारोपण भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगा – एडीएम मेहरा

पौधारोपण भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगा – एडीएम मेहरा
X

भीलवाड़ा। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संगम उद्योग समूह द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क पौधा व ट्री गार्ड वितरण अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ के अवसर पर सोनी अस्पताल परिसर में पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश मेहरा ने कहा कि हरित भीलवाड़ा की दिशा में संगम समूह की मुहिम प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल वर्तमान की आवश्यकता है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हम पुराने पेड़ों की छाया में जीवन जी रहे हैं, ठीक उसी प्रकार आने वाली पीढ़ियाँ आज लगाए गए पौधों से लाभान्वित होंगी।

क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशांत भट्ट ने अभियान के प्रशंसा कर आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी हमारी है कि हम भावी पीढ़ियों को हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण विरासत में दें। समूह के वाइस चेयरमैन एस एन मोदानी ने कहा कि यह अभियान केवल पौधे वितरित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की दीर्घकालिक सोच से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि पौधे लेने हेतु लोगों में व्यापक उत्साह है। अभियान के तहत आज फलदार, फूलदार, छायादार गमले एवं क्यारियों के 7760 पौधों और 390 ट्री गार्ड का वितरण किया गया। सुबह आमजन को तथा दोपहर में विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों के लिए पौधे वितरित किए गए। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक व मुकेश अजमेरा ने बताया कि ट्री गार्ड हेतु 26 व 27 जुलाई को प्रातः 8 बजे सोनी अस्पताल परिसर में फार्म का वितरण होगा। इस अवसर पर धर्मेंद्र उपाध्याय, किशन सिंह भाटी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Tags

Next Story