एक पेड मां के नाम थीम पर किया पौधारोपण

एक पेड मां के नाम थीम पर किया पौधारोपण
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया ।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर के संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल ने बताया कि

प्रखर राजस्थान 2.0, रीड-ए-थॉन 2025, मेरी किताब मेरी कहानी थीम पर सुबह 9:00 से 9:15 बजे तक, विद्यार्थियों ,शिक्षकों , परिजनों ने एक साथ पुस्तके पढ़ी । रीडिंग कॉर्नर भी सजाया गया ।

इससे पूर्व सभा आयोजित की गई जिसमे पवन काबरा ने विभिन्न हितकारी योजनाओं की जानकारी दी ,रतन जाट ने नशा मुक्ति हेतु सभी को प्रेरित किया ।

वरिष्ठ अध्यापक हरदेव लाल गुर्जर के निर्देशन में 8 से 9 बजे तक विद्यार्थियों ने एक पैड मां के नाम थीम पर पौधारोपण किया ।

रवि कुमार टेलर,दीपिका त्रिवेदी द्वारा परिजनों से संवाद किया ओआरएफ परिणाम पर चर्चा की गई ।

भामाशाह शिक्षक रवि टेलर द्वारा 35 हजार रूपए की लागत का लैपटॉप भेट करने पर स्वागत किया गया ।

Tags

Next Story