विद्यालय में किया पौधारोपण

विद्यालय में किया पौधारोपण
X

भीलवाड़ा:- राउमावि ढोसर में इको क्लब की ओर से"एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत विद्यालय प्रांगण में गोपाललाल सुथार सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य के तत्वावधान में पौधारोपण में किया एवं पर्यावरण के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। पर्यावरणविद विनोद बूलीवाल बताया कि "एक मां के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिलीपसिंह चुंडावत ने बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा पौधे को पानी पिलाने व सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक विद्यार्थियों को दी। इस दौरान ईको क्लब प्रभारी दिनेश कुमार सेन,श्यामलाल पायक,प्रहलाद शर्मा,हीरालाल शर्मा उपस्थित रहे।

हमीरगढ़ जिले के प्रथम संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय की विद्यार्थियों की पर्यावरण के प्रति लगन अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया पर्यावरण प्रेमी विद्यार्थियों ने 1 किलोमीटर दूर बन रहे 8 करोड़ की लागत से संस्कृत महाविद्यालय मेंपौधारोपणकर संस्कृत उच्च शिक्षा के स्वप्न को संवारने के लिए गुरु पूर्णिमा पर संस्कृत जिला शिक्षा प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में गुरू जनोंके निर्देशन में खड़े खोदकर इको पार्क नरसरी से प्राप्त 300 पौधों का रोपण कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया इसके विपरीत गुमनामी में टपरिया खेड़ा में चल रहे राजकीय महाविद्यालय हमीरगढ़ को पहचान हेतु कस्बे में उचित भवन विद्यार्थी एवं स्टाफ को शैक्षणिक माहौल की दरकार है जबकि सामान्य शिक्षा के लिए भी 6 करोड़ की लागत से महाविद्यालय का भवन निर्माण की अंतिम छोर पर है|

शाहपुरा, पेसवानी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में आज विद्यालय में नव प्रवेश विभागों का माला पहनकर स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री देकर स्वागत किया गया और कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं घटारानी संस्कृत विद्यालय के संरक्षक रमेश चंद्र गालरिया ने कहा कि जिसने शिक्षा प्राप्त कर ली वह जीवन में सफल हो गया सभी शिक्षा प्राप्त करके जरूरतमंद लोगों की सेवा करें प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि देश हमें सब कुछ देता है हम भी कुछ देना सीखे कुमावत ने पेड़ पौधों के महत्व को समझाया और आदिवासी बहुल झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के हजारी नामक युवक की कहानी छात्र-छात्राओं को बताकर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया संजना कला संस्थान के राम प्रसाद पारीक ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के समक्ष पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताइए और छात्र छात्रों से कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को भी परखा और अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक देवीलाल बैरवा ने कहा कि आज विद्यालय में सभी नव प्रवेशी बालकों को विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री दी गई है और सभी के सहयोग से विद्यालय को हरा भरा बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा और चालू शिक्षण सत्र में 200 नए फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी थानमल परिहार प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा पुष्पेंद्र कुमार घुसर बालचंद सेन सुधा पारीक वर्षा व्यास सौम्य मीणा लालाराम कहार सहित कई लोग उपस्थित थे


धनोप।राजेश शर्मा - शुक्रवार को सावन मास के प्रथम दिवस पर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत व विश्व जनसंख्या दिवस पर रा० उ० प्रा० विद्यालय मालीखेड़ा में पौधारोपण किया गया। आवंटित लक्ष्य के अनुसार विद्यालय परिसर में 600 पौधो का रोपण किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओ, स्टाफ साथी दीपक मेव, प्रदीप कुमार बैरागी, मंजू सेनी, मेघा सेन, कैलाशी नायक, कुक हेल्पर भेरु लाल माली व प्रधानाध्यापक आलोक प्रजापति का सहयोग रहा। संस्थाप्रधान आलोक प्रजापति ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर नीम का पौधा लगाकर व ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा का सेकल्प लिया।

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बाण माता गोवटा बाँध शक्तिपीठ संस्थान पर सावन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल की अध्यक्षता में किया गया । विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबंधित करते हुए बताया कि पेड़ हमारे जीवन के आधार है सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर पर्यावरण शुद्ध करने में सहयोग करना चाहिए ।पशुपतिनाथ की पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में 51 पौधे नीम, शिशम ,आंवला, गुलमोहर सहीत छायादार व फलदार पौधे लगाए अब नियमित पौधे लगाकर सघन वन बनाया जाएगा । इस अवसर पर हरी लाल जाट ,मनोज कुमार शनाढ्य , श्यामलाल अहीर, मूलचंद रायका ,गणेश लाल जाट ,CR सत्यनारायण मेवाड़ा ,रतनलाल खटीक ,सत्यनारायण सुथार ,शंभू लाल मीणा ,मोडूलाल जाट ,मोहनलाल कुमावत , मोडूलाल सुथार, छितर लाल सुथार ,अशोक कुमार जीनगर, प्रमोद कुमार धाकड़ ,गोपाल लाल गुर्जर ,कन्हैयालाल धाकड़ ,धनराज कुमावत, विनोद आमेटा ,रामसुख धाकड़ व विकास संस्थान के सदस्यों सहित श्रद्धालु उपस्थित थे ।

आकोला (रमेश चंद्र डाड) गुरु पूर्णिमा व भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष में भोजरास शाखा द्वारा आज ग्राम पंचायत भोजरास द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 1001पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसे परिषद सदस्यों के सहयोग द्वारा समय पर रोपण किया गया। परिषद सदस्यों के सुझाव के अनुरूप ग्राम पंचायत द्वारा पौधों की देखरेख की व्यवस्था के लिए एक व्यक्ति को चयन किया गया जो 3 वर्ष तक पौधों की देखभाल करेगा। शाखा के सदस्यों द्वारा पंचायत के सभी विद्यालयों में भारत को जानो व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के लिए भी संपर्क किया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भंवरलाल टेलर, शाखा सेवा प्रमुख अशोक अजमेरा, श्याम लाल तेली, महेंद्र जाट, दुर्गेश जाट, सूरज भील,अमर सिंह राठौड़ आदि सदस्य उपस्थित थे।


Next Story