पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी: राठी

भीलवाड़ा। लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी के तत्वाधान में क्लब अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व मे बीएसएनएल ऑफिस के सामने, महेश स्कूल के बाहर पौधारोपण किया। क्लब के सदस्यों ने 15 करंज के पौधे लगाकर इसकी शुरुआत की। सचिव दिनेश सोनी ने बताया कि पौधारोपण के दौरान महेश सेवा समिति सचिव राजेंद्र कचोलिया, निदेशक दिलीप तोषनीवाल, सहित क्लब सदस्य सुरेश बिड़ला, भानू जैन, निर्मल गोखरू, कमल मोदी, जयवर्धने बढलावाला, शिव जागेटिया, श्याम समदानी और विनोद गट्टाणी, जगदीश काल्या आदि उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष अतुल राठी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को अपने घर-आंगन में वृक्ष लगाना चाहिए। राठी ने कहा की आगामी दिनो मे पूर्व मल्टीपल काउंसलिंग सेक्रेटरी एमजेएफ लायन दिलीप तोषनीवाल के सानिध्य मे शहर के विभिन्न स्थानो पर करीब 200 पोधो लगाये जायेगे। इस दौरान सभी क्लब मेंबर ने पौधो के संरक्षण की ज़िम्मेदारी ली है। अंत मे अध्यक्ष अतुल राठी द्वारा समिति के साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।