हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण

X
By - vijay |24 July 2025 1:16 PM IST
भीलवाड़ा शहर में मोती बावजी के निकट रहने वाले रिटायर्ड राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल पर्यावरण मित्र कुंदनमल सांसी ने अपने परिवार सहित पौधारोपण किया जिसमे 51 अलग अलग प्रजाति के पौधे लगाए जिसमे पत्नी रामू देवी पुत्र संजय रवि पुत्रवधु शिवानी रानू बंटी पृथ्वीराज सुधीर ईशानी काव्या पड़ोसी उपस्थित रहे इसमें संगम समूह का नेतृत्व रहा हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर हरियाली अमावस पर लक्ष्य है पौधे लगाने का इससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु में पर्यावरण मिलेगा कुंदनमल का कहना है कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखें
Next Story
