जिलेभर के खिलाड़ी लेंगे भाग, अंडर-10 से ओपन वर्ग तक होंगे मुकाबले

चितौड़गढ़ |विजय स्तंभ चेस एसोसिएशन एवं अलख चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 जनवरी, रविवार को ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता चंदेरिया स्थित अलख स्ट्डीज विद्यालय में आयोजित होगी। शतरंज परामर्श समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह राव एवं सचिव मनोज पारीक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओ के माध्यम से जिले में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ नवोदित प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।
एसोसिएशन अध्यक्ष एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर जयश भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पूरे जिले से खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को 7 राउंड खेलने होंगे, जिनके आधार पर विजेता का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता अंडर-10, अंडर-15 एवं ओपन केटेगरी में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक केटेगरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ अगले सात स्थानों तक सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक केटेगरी में गर्ल्स वर्ग के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार अलग से रखे गए हैं।
इसके साथ ही सबसे कम उम्र (यंगेस्ट) एवं सबसे अधिक उम्र (सीनियर) प्रतिभागी को ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि अंडर-10 के सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। आयोजन समिति सदस्य रवि अग्रवाल ने बताया कि 21 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। खिलाड़ी अपने विद्यालय अथवा आयोजन समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में शीर्ष सहयोगी विद्यालय एवं श्रेष्ठ विद्यालय
को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रवीण सोनी एवं चेतन जोशी के अनुसार प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु उदयपुर से इंटरनेशनल आर्बिटर राजेंद्र तेली तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे।
एसोसिएशन के सचिव एवं कोच कमलेश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता FIDE के नियमानुसार आयोजित होगी, जिसमें टाइम कंट्रोल 20 मिनट + 5 सेकंड रहेगा। आयोजन समिति सदस्य राहुल गवारिया ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अलख स्ट्डीज स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा आगे भी अन्य विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
