जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 12 स्वर्ण पदक

भीलवाड़ा। 69वीं जिला स्तरीय अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता 4 से 7 सितम्बर तक एलडी पब्लिक स्कूल एवं अग्रसेन स्कूल में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
कोच राकेश धाकड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर-14 वर्ग में अंकित और मोहम्मद अरहम ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि कार्तिक ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में देव कोली, हिमांशु कोली, रुद्र फतेहपुरिया, जतिन लालवानी, संजय भट्ट, भूमिवर्धन जीनगर, दीपक कोली, असनैन खान, मुजाहिद पठान और हर्षवर्धन सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं, नैतिक कोली और सिद्धार्थ सिंह ने रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब देव कोली को दिया गया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
