भगवानपुरा में हरियाली का संकल्प, 2 अक्टूबर तक चलेगा पौधारोपण अभियान

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनकी रक्षा और सुरक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं । पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *एक पेड़ मां के नाम* के तहत भगवानपुरा निवासी सुरेश सोनी ने अपना जन्मदिन 2 अक्टूबर को एक अनोखे अंदाज से मनाने का निर्णय लिया है उन्होंने आज से ही 2 अक्टूबर 2025 तक 101 पौधे लगाने का निर्णय लिया । यह पौधे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों , विद्यालयों एवं खेल मैदान में लगाए जाएंगे । इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और पौधारोपण अभियान को एक सामूहिक उत्सव का रूप दिया । ग्राम वासियों ने न केवल पौधे लगाने में सहयोग किया बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण का भी वचन दिया । इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि जन्मदिन केवल व्यक्तिगत खुशी का दिन नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज और पर्यावरण के लिए भी कुछ सकारात्मक करने का अवसर भी होना चाहिए उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे भी हरित अभियान से जुड़कर अपने गांव और समाज को हरा भरा बनाने में योगदान दे । यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वच्छ और हरित भविष्य का संदेश भी देती है । सोनी ने यह भी कहा कि आज प्रत्येक युवा को चाहिए कि वह अपना जन्मदिन ,शादी विवाह एवं मैरिज एनिवर्सरी के दिन पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य करें ।
