नोगावा में पौधे लगाकर लिया सुरक्षा का संकल्प
X
भीलवाड़ा। नोगावा गांव में गांव के युवा साथियों द्वारा मिशन 501 पेड़ की मुहिम के तहत गांव की चारागाह भूमि पर 20 बीमा भूमि पर 501 पेड़ लगाए। साथ ही 100 पौधे गांव के देव स्थान पर लगाए, युवाओ ने कुल 601 पौधे लगाकर सभी पौधे के ट्री गार्ड से सुरक्षित किया। इस दौरान सभी युवाओं ने पौधो की सुरक्षा का संकल्प लिया। वार्ड पंच जमना लाल गाडरी ने बताया कि पेड़ धरती का श्रृंगार हे अपने आस पास जितने ज्यादा पेड़ होंगे उतना ही वातावरण शुद्ध होगा बारिश अच्छी होगी। जो गर्मियों में पर 50 डिग्री तक जा रहा था उसको केवल हम पेड़ लगाकर ही कम कर सकते है। इसलिए सभी को भी इस बार अपने आस पास दो दो पेड़ जरूर लगाने चाहिए।
Next Story