भूखण्ड लॉटरी 5 सितम्बर को, 88 हजार में से अब तक हुई 30 हजार आवेदनों की जांच

भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास द्वारा भूखण्ड आंवटन लॉटरी संभवतया: 5 सितम्बर को निकालना प्रस्तावित है। 88 हजार आवेदनों में से अब 30 हजार फार्मों की जांच हो चुकी है। जांच में तेजी लाने के लिए अधिकांश कर्मचारियों को लगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार नगर विकास न्यास द्वारा गरीब तबके के साथ ही अन्य वर्ग को भूखण्ड उपलब्ध कराने के लिए शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में भूखण्डों के लिए लॉटरी आयोजित की गई थी। लॉटरी में 88 हजार से अधिक आवेदन आये है। इनमें से 30 हजार आवेदनों की अब तक जांच हो चुकी है। शेष आवेदनों की जांच के लिए न्यास के कर्मचारियों को तीन-तीन सौ फार्म जांच के लिए दिए गए है। संभावना है कि 5 सितम्बर से पहले सभी आवेदनों की जांच पूरी हो जाएगी और जांच कसौटी में खरे उतरे आवेदकों की लॉटरी 5 सितम्बर को ही निकालने की तैयारियां की जा रही है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस दिन लॉटरी निकाली जाएगी।
लॉटरी को लेकर आवेदकों में खासा उत्साह है। वैसे जितने आवेदन हुए है उनमें से दस प्रतिशत को भी भूखण्ड मिलना मुश्किल है। लेकिन लॉटरी को लेकर अभी से आवेदक पूछताछ करने में लगे है।
न्यास की इस लॉटरी के चलते प्रोपर्टी कारोबारियों को भी खासा झटका लगा है। सस्ते भूखण्ड और सुविधायुक्त होने से कृषि भूमि की कॉलोनियों और पट्टे के भूखण्डों की बिक्री पर भी खासा असर आया है। इसके चलते प्रोपर्टी कारोबारियों को भी खासी ठेस लगी है। खासकर सौ फीट और दो सौ फीट रोड पर कृषि और अन्य कॉलोनियों में बिक्री काफी थम सी गई है। इन क्षेत्रों में कुछ कॉलोनियां तो ऐसी है जहां भूखण्ड तो बिके है लेकिन एक भी मकान नहीं बन पाया है। यही हाल शहर की अन्य हिस्से में बाहर की कॉलोनियों का भी है। लॉटरी निकलने के बाद फिर से भूखण्डों की बिक्री शुरू हो सकती है लेकिन अभी कॉलोनाइजरों को कुछ इंतजार करना पड़ेगा।
