पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 11 अगस्त को

पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 11 अगस्त को
X

भीलवाड़ा, । सम्पूर्ण जिले के लिए पीएम नेशनल अपेें्रटिसशिप मेले का आयोजन 11 अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में आयोजित होगा। मेले में विभिन्न व्यवसायों से आई.टी.आई. उर्त्तीण अभ्यार्थी भाग ले सकते है, जिन्हें शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत शिक्षुओं का नियोजन जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में किया जायेगा।

सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं उपनिदेशक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय/निजी आई.टी.आई के शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यताधारी एवं फ्रेशर अभ्यार्थी भाग लेने के लिए 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेज व बायोडेटा सहित उपस्थित होकर पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले से लाभान्वित होवें।

Tags

Next Story