पुलिस एवं सीएलजी सदस्यों ने मनाया 76वां पुलिस स्थापना दिवस

पुलिस एवं सीएलजी सदस्यों ने मनाया 76वां पुलिस स्थापना दिवस
X

भीलवाड़ा -भीलवाड़ा थाना सिटी कोतवाली में पुलिस एवम् सीएलजी सदस्यों के साथ बुधवार को 76वां पुलिस स्थापना दिवस मनाया आयोजन में अजमेर रेंज आईजी ओम प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन उप विभागीय अधिकारी मनीष बडगूजर ने की थाने में आयोजित कार्यक्रम में नए सीएलजी सदस्यों का परिचय लिया। इस दौरान डी आई जी रेंज अजमेर ओम प्रकाश ने सभी पुलिस अधिकारियों व सीएलजी सदस्यों को पुलिस के 76 वे स्थापना दिवस की शुभ कामनाएं देते हुवे अपने विचार व्यक्त किए। कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका ने समस्त सीएलजी सदस्यों के अपने अपने विचार रखने को कहा नगर परिषद् पूर्व सभापति मंजू पोखरना ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा रात में हर सर्किल चौराहों पर पुलिस प्रशासन सक्रिय होने से भीलवाड़ में आपराधिक मामलों में कमी आई है। कार्यक्रम प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत टोलिया, भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह, पुलिस बल के सत्यकाम सिंह, मुकेश प्रजापत, संजय कुमार, सुरेश खटीक, समय सिंह, महावीर, भूपेंद्र, पुरण, हरीश, एवम् समस्त पुलिस अधिकारियों को सीएलजी सदस्यों ने बधाई दी आयोजित सीएलजी सदस्यों ने नए सदस्य बनाने की पहल कर पुलिस प्रशासन का स्वागत किया। और शहर की समस्याओं और आपराधिक मामलों में सुधार को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया। आयोजित समारोह में आईजीपी रेंज अजमेर ने सीएलजी सदस्यों को बताया कि सभी सदस्य पुलिस की अंग प्रत्यंग है। यह सदस्य ना सिर्फ पुलिसिंग में मदद कर सकते हैं बल्कि शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सदस्यों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी अवांछित गतिविधि पर नजर रखकर पुलिस को सूचित कर सकते हैं। समारोह के दौरान सदस्यों ने भी शहर में अवैध रूप से बिक रही शराब, जुए, ऑन लाइन सट्टे साईबर माफियाओं पर रोक को लेकर मांग उठाई। इस पर पुलिस ने आश्वासन दिया।

इस दौरान थाने में नगर परिषद की पूर्व सभापति मधु जाजू, मंजू पोखरना, माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय की व्याख्याता गीता चौधरी, पूर्व पार्षदा सुशीला बैरवा, पार्षद किशोर सोनी, पूर्व पार्षद सुरेश बंब, भाजपा प्रवक्ता विनोद जुर्रानी, पार्षद प्रतिनिधि कैलाश शर्मा, अखिल राजस्थान सफाई मज़दूर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कमलेश कोटियाना (वाल्मीकि), विजय नुवाल, अनूप सांगानेरिया, विष्णु सोनी, घनश्याम खंडेलवाल, इकबाल सिंह, दिनेश सुथार, सुनील डीडवानिया, पंकज डीडवाना, नंदकिशोर बेरवा, प्रकाश बेरवा, घनश्याम बेरवा मोहम्मद शरीफ, मनीष भादादा, प्रवीण ईनाणी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इद्रीश, नूर मोहम्मद, आशीष बिरला, संदीप तोतला, सुरेश जीनगर, मोतीलाल सिंघानिया, विश्वनाथ पाराशर, महावीर बैरवा,दीपक जेठानी, वसीम अंसारी, सरवर मोहम्मद बीसायती, मंडियार, नरेंद्र आंचलिया, दीपक स्वर्णकार, शिवराज जाट, रामगोपाल सोनी, सुरेश सेन, कमलेश सेन, इब्राहिम पठान, मोइन खान पठान, मोहम्मद उमर पठान, आबिद हुसैन कुरैशी, मोहम्मद ताहिर, रियाज शेख, घनश्याम सिंगीवाल, राजेश सेन, रोशन सिंह, भागचंद मोटवानी, मनीष सबनानी, भगत वैष्णव, राजेश शर्मा, राजेश कुदाल, मोहन, राजू हैड़ा, आदी सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story