पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर को क‍िया गिरफ्तार

पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर को क‍िया गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोटड़ी थाना पुलिस ने सदर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था और कोटड़ी सर्कल में मारपीट और जानलेवा हमले के एक मामले में शामिल था।

कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि 10 जुलाई 2024 को नरेश मीणा निवासी जहाजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सतोला के पास आनंदा होटल में वेटर है। देर रात जब वह होटल में काम कर रहा था, तभी कुंदन, निलेश, कान्हा सहित 5-6 लोग बाइक पर सवार होकर होटल पहुंचे और खाना व चाय मंगवाई। शिकायतकर्ता के अनुसार, खाना खाने के बाद जब उन्हें बिल दिया गया तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया और लकड़ी के बेट, लात और घूंसों से बुरी तरह पीटा। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो सभी आरोपी मौके से भाग गए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम का गठन किया इस टीम ने आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता लादू लाल निवासी कोदूकोटा को गिरफ्तार किया। इसका साथी कुंदन पिता संपत जाट निवासी सुवाणा जो शातिर बदमाश और सदर थाने हिस्ट्रीशीटर है ओर काफी समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा दे रहा था, इसे टीम ने मुखबिरों की सूचना पर डिटेन किया और इससे पूछताछ की तो इसने होटल में मारपीट करना कबूल किया। इसे कोर्ट में पेश किया जहां से इसे जेसी कर दिया गया।

Tags

Next Story