रोडवेज बस स्‍टैण्‍ड चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस, दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

X

भीलवाड़ा। शहर के सबसे व्यस्त रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर मंगलवार दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सुभाष नगर थाना पुलिस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंची। कार्रवाई शुरू होते ही मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों ने विरोध शुरू कर दिया, जिससे देखते ही देखते हंगामे की स्थिति बन गई।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, बस स्टैंड चौराहा पिछले छह वर्षों से अवैध केबिनों और ठेलों से घिरा हुआ था। एक ही परिवार या व्यक्ति द्वारा आधा दर्जन से अधिक केबिन लगाकर सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा किया गया था, जिससे यातायात व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही थी। इसको लेकर पुलिस ने पहले से ही जांच और रणनीति तैयार कर रखी थी।

कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे पक्ष ने पुलिस को रोकने की कोशिश की। पुलिस का आरोप है कि हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं को आगे कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। प्रशासन का कहना है कि महिलाओं के जरिए हंगामा खड़ा करना, खुद को नुकसान पहुंचाने या जान देने की धमकी देना एक सोची-समझी रणनीति रही है, जिससे पहले भी कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की जाती रही है।

दोपहर में जैसे ही पुलिस ने केबिन हटाने की प्रक्रिया शुरू की, एक ठेला संचालक युवक ने पुलिस से बहस शुरू कर दी, जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर गाली-गलौज, जातिगत टिप्पणी और महिला के साथ बदसलूकी जैसे आरोप लगाए। पुलिस अधिकारियों ने इन आरोपों को कार्रवाई को बाधित करने का तरीका बताया।

सुभाष नगर थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते नहीं, बल्कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शहर के प्रवेश द्वार पर लगने वाले जाम से आमजन लंबे समय से परेशान है और इसे किसी भी कीमत पर खत्म किया जाएगा।

पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार और उच्च अधिकारियों के आदेश स्पष्ट हैं। रोडवेज बस स्टैंड के गेट और आसपास किसी भी प्रकार का स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

करीब दो घंटे तक बस स्टैंड क्षेत्र रणक्षेत्र बना रहा। एक ओर पुलिस बल डंडे फटकार कर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा रहा, तो दूसरी ओर अतिक्रमणकारी घेरे को तोड़ने की कोशिश करते रहे। अंततः पुलिस ने स्थिति को काबू में लेकर कार्रवाई को आगे बढ़ाया।

Tags

Next Story