पुलिस स्थापना दिवस, पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, 53 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सेवा चिन्ह से सम्मानित
भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के तहत भीलवाड़ा पुलिस लाइन में बुधवार को परेड का आयोजन किया गया । जवानों ने पुलिस लाइन ग्राउंड में कदम ताल मिलाए। एसपी राजन दुष्यंत ने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली।
इस मौके पर वर्ष 2023 के कोटे से जिल अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेश पुलिस कार्मिक की ओर से सर्वोत्तम सेवा चिन्ह व पुलिस महानिरीक्षक, रेंज अजमेर की ओर से अतिउत्तम व उत्तम सेवा चिन्ह आवंटित किये गये हैं, उन अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला पुलिस अधीक्षक ने सर्वोत्तम व अति उत्तम व उत्तम सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें थानेदार उगमाराम, शिवचरण, भंवर लाल, एएसआई हेमेंद्र पुरोहित, कालूराम माली, सुरेशचंद्र सारस्वत, अयूब खां, नारायणलाल गुर्जर, लादूलाल बारेठ, चंद्रप्रकाश व्यास, रविंद्र कुमार, अयूब मोहम्मद, दयाल राजौरा, सोहन लाल, सलीम मोहम्मद, राजेंद्र कुमार भंडिया, महावीर प्रसाद, हनुमान प्रसाद शर्मा, सुरेश चंद्र, शिव कुमार को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसी तरह अति उत्तम सेवा चिन्ह रफीक मोहम्मद, दिलीपकुमार टेलर, इकबाल खां कायमखानी, मनोहरलाल सांखला, लाल सिंह पुरावत, राजेश पारीक, जगराम सिंह, हरीश, मनीष, महावीर सिंह, दिनेश चंद्र, सत्यनारायण, सुरेंद्र सिंह, पर्वत सिंह, मांगू बैग को मिला। पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने उत्तम सेवा चिन्ह से दीवान महावीर प्रसाद, गुड्डू सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्यनारायण, रणजीत सिंह, गिरधारी राम, संपत लाल, औंकार लाल, देबीलाल, मानकंवर, सिंगदेव, कांता, पारसमल, विक्रम चंद, अनिरुद्ध, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद, भवानी सिंह, लोकेश, रामनिवास, राजेंद्र सिंह, सुभाष, मेघाराम, कैलाशचंद्र, चंद्रकांता, कालूलाल, राजेंद्र, नंदकिशोर, शीला पुरोहित, शंकर, जसपाल सिंह, संजय कुमार, मुकेश, अंजना कुमार, मंजू, सुनील कुमार, मंजु कुमारी, राजेश कुमार, मधू, लक्ष्मी, महिमा, दुर्गालाल, राहुल, रामचंद्र, अजय कुमार, संजय खान, जसवंत सिंह, सुनील कुमार, शीशराम, पारसमल, शंकर लाल, मुन्ना कुमारी व ममता कुमारी को सम्मानित किया।


