सोनू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार, बाजार में निकाली परेड
भीलवाड़ा। बिजौलिया के निकट डाबी थाना क्षेत्र के पराना इलाके में हुई सोनू सिंह हाड़ा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी गुरुवार को नगर में परेड भी कराई गई।
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश उर्फ गोल्डी, आशीष उर्फ आशु राठौर, अरमान मोहम्मद और अनिल मीणा शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुए विवाद के चलते योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। आरोपियों में से एक, अरमान मोहम्मद ने कोटा से अपने सुपारी किलर दोस्तों को एक लाख रुपए में बुलाकर हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सोनू सिंह को रात में फोन करके सुनसान जगह पर बुलाया और चाकू से गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
तकनीकी जांच और टीमवर्क से मिली सफलता
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से घटनाक्रम की कड़ियाँ जोड़कर जांच की। इस जांच का नेतृत्व नमाना थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने किया, जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और डिप्टी एसपी हेमंत गौतम भी मामले की निगरानी कर रहे थे।
घटनास्थल से जुटाए गए तकनीकी साक्ष्यों और आरोपियों से की गई गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हाईवे जाम और इलाके में सनसनी
गौरतलब है कि मृतक सोनू सिंह (25) सोमवार रात एक कॉल पर बात करने के बाद अपनी बाइक से निकला था। मंगलवार सुबह उसका शव खून से सना हुआ पाया गया था। शरीर पर चाकू के गहरे घाव थे, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 27 को जाम कर दिया था, जिसे पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद खोला।
अब, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में राहत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
